दुर्ग में डायरिया का भयंकर प्रकोप, 40 मरीज पॉजिटिव, स्वास्थ्य विभाग अलर्ट
DURG.छत्तीसगढ़ में लगातार डायरिया का प्रकोप देखने को मिल रहा हैं , जहा दुर्ग जिले के खपरी के आश्रित सिलोदा मे अब तक डायरिया के 40 मरीज मिले हैं। इसमें अब तक 10 मरीज दुर्ग जिला अस्पताल में एडमिट है, साथ ही सभी मरीजों की स्थिति बेहतर बताई जा रही हैl
दुर्ग के रसमडा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी तारेंद्र देसमुख टीम के साथ सिलोदा निषाद भवन में शिविर लगाकर डायरिया मरीजो को स्वास्थ्य लाभ भी दे रहे हैं। साथ ही स्वास्थ्य प्रभारी ने बताया कि डायरिया के एक दो ही केस मिल रहे थे लेकिन शनिवार से अचानक मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी देखने को मिली l जिसके चलते शिविर को पूरी रात लगाकर मरीजों की देखभाल की गई l किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना को देखते हुए गांव में भी पूरी रात एंबुलेंस को तैनात रखा गया।
इस डायरिया को देखते हुए जनपद सदस्य अजय वैष्णव ने बताया कि गांव में पानी सप्लाई के लिए बनी टंकियो में पिछले दिनों पाइपलाइन फटी हुई थी जिससे पेयजल में नलों के गन्दा पानी घरों में नल के द्वारा पिने के किये पहुचाये जा रहें थें। जब यह घटना में स्वास्थ्य विभाग की टीम को पता चला तो वह गांव में पहुंचकर टंकी की सफाई कराई और जांच के लिए पानी के सैंपल लिए गए हैं।
जानकारी में अभी फ़िलहाल ग्राम वासियों के पेयजल के लिए दो पानी टैंकर मौजूद है जिससे लोगों को स्वच्छ पेयजल मुहैया कराया जा रहा हैं l
राहुल गांधी ने PM मोदी के 56 इंच के सीने को लेकर क्या कह दिया