सरकार की आश्वासन से थक कर भगवान राम के दरबार पहुंचे SI भर्ती के परीक्षार्थी, प्रभु राम के आगे लगाई अर्जी
छत्तीसगढ़ में बहुचर्चित 2018 में हुई SI परीक्षा के रिजल्ट जारी करने की मांग को लेकर सालों से वे कई जतन कर रहे हैं, जिसे लेकर वो कई बार प्रदर्शन कर अपना विरोध भी दर्ज कर चुके हैं। कभी कैंडल मार्च , कभी मौन प्रदर्शन ,कभी गृह मंत्री आवास के सामने प्रदर्शन, कभी कटोरा पकड़ कर भीख मांगते हुए सरकार के सामने विरोध जताना सारी चीज करने के बाद भी उन्हें रिजल्ट नहीं मिला है। इससे निराश होकर अभ्यर्थी आजराजधानी रायपुर के VIP रोड स्थित राम मंदिर पहुंचे ,जहां उन्होंने प्रभु श्री राम को पत्र लिखकर परीक्षा परिणाम सहित नियुक्ति दिलवाने की अर्जी लगाई है। परीक्षार्थी सरकार के सामने कई बार अपनी मांगों को रख चुके हैं प्रदर्शन कर चुके हैं। इसके बावजूद परिणाम ना घोषित होते हुए देखकर शनिवार को भगवान राम के पास अपनी अर्जी लगाने पहुंचे थे।
राजधानी में भगवान गणेश की मूर्ति तोड़ने पर मचा बबाल,अक्रोशित लोगों ने थाने में की FIR