आईफा रॉक्स 2024 को होस्ट करेगी सिद्धांत चतुवेर्दी और अभिषेक बनर्जी की दमदार जोड़ी…

आने वाले 27 से 29 सितंबर तक अबू धाबी में होने वाले इंटरनेशनल इंडियन फिल्म एकेडमी (आईफा) अवॉर्ड्स 2024 की तैयारी जोरों पर है। बताया गया कि शेख नाहयान बिन मुबारक अल नाहयान के संरक्षण में इसे आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम का समापन रविवार, 29 सितंबर को आईफा रॉक्स के साथ समाप्त होगा। आईफा रॉक्स को सिद्धांत चतुवेर्दी और अभिषेक बनर्जी होस्ट करेंगे। गौर हो कि सिद्धांत चतुर्वेदी को गली बॉय में एमसी शेर की भूमिका के लिए आईफा अवॉर्ड्स 2020 में बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर के अवॉर्ड से नवाज़ा गया था। होस्ट बनने पर उन्होंने कहा, ‘मैं इंटरनेशनल इंडियन फिल्म एकेडमी अवॉर्ड्स में आईफा रॉक्स को होस्ट करने के लिए बेहद रोमांचित हूं।’ अभिनेता और कास्टिंग डायरेक्टर अभिषेक बनर्जी ने कहा, ‘आईफा में मेरा सफर अविश्वसनीय रहा है। एक अभिनेता और कास्टिंग डायरेक्टर दोनों के रूप में, भारतीय सिनेमा के इस भव्य उत्सव का हिस्सा बनना मेरे लिए सौभाग्य की बात है। आईफा सिर्फ फिल्म निर्मित करने की कला का ही सम्मान नहीं करता है, बल्कि यह पूरी इंडस्ट्री को एकजुट करके सबसे शानदार अनुभव देने का माध्यम भी है।’ मैं 29 सितंबर को आईफा रॉक्स को होस्ट करने और आईफा विरासत का हिस्सा बनने के लिए बेहद रोमांचित हूँ। आईफा परिवार के साथ होने का अनुभव, इस आयोजन जितना ही समृद्ध है।
छत्तीसगढ़ में किया जायेगा बस्तर ओलंपिक का आयोजन- मंत्री टंकराम वर्मा