मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के पिता का निधन, अंतिम दर्शन के लिए पहुंच रहे दिग्गज….

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के पिता पूनमचंद यादव का मंगलवार को निधन हो गया। उन्होंने करीब 100 साल की उम्र में अंतिम सांस ली. उनके पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार आज उज्जैन में किया जाएगा. जहाँ cm मोहन के पिता की अंतिम यात्रा अब्दालपुरा से शुरू होगी ,सीएम के पिता के अंतिम संस्कार में देश-प्रदेश के कई गणमान्य लोग शामिल हो रहे हैं, ये अंतिम संस्कार शिप्रा तट पर भूखी माता मंदिर के पास होगा। इसके लिए सुबह से ही तैयारी शुरू हो गई थी । घर के बाहर डोम बनाया गया।
वे करीब 100 साल के थे। एक हफ्ते से बीमार चल रहे थे। पिता के निधन की खबर मिलते ही मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव भोपाल से उज्जैन पहुंचे।
वही इस अंतिम यात्रा में केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, मध्य प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर, उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा और राजेंद्र शुक्ला, मंत्री चैतन्य काश्यप, मंत्री प्रद्युम्मन सिंह तोमर, मंत्री राव उदय प्रताप सिंह, मंत्री राधा सिंह, मंत्री करण वर्मा, मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल, मंत्री, नारायण सिंह कुशवाह, मंत्री लखन पटेल मंत्री, मंत्री विश्वास सारंग, मुख्य सचिव वीरा राणा, डीजीपी सुधीर कुमार सक्सेना, प्रमुख सचिव राजेश राजौरा उज्जैन पहुंच है
आदिवासी नेता नंदकुमार साय की बीजेपी में हुई घर वापसी