छत्तीसगढ़
2018 से अब तक जारी नहीं हुआ SI भर्ती का रिजल्ट, गृहमंत्री विजय शर्मा के बंगले के बाहर अभ्यार्थी कर रहे इच्छा मृत्यु की मांग…
छत्तीसगढ़ की राजधानी में जिन परीक्षार्थियों को पुलिस स्टेशन कुर्सियों में बैठने की उम्मीद थी वो अब रायपुर के सड़को पर बैठे हुए है, दरअसल सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा-2018 के अभ्यर्थी इच्छा मृत्यु की मांग लेकर आज गृहमंत्री विजय शर्मा के बंगले के बाहर धरना दे रहे हैं। प्रदेश भर से सैकड़ों की संख्या में अभ्यर्थी गृहमंत्री के बंगले के बाहर रिजल्ट जारी करने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं।
बता दे की ये परीक्षा साल 2018 में शुरू हुई थी लेकिन 6 साल बाद भी अब तक कोई भी परिणाम जारी नहीं किया गया है। गृहमंत्री के बंगले के बाहर पहुंचे अभ्यर्थी अपने हाथों में S.I. करे या इच्छा मृत्यु दें की तख्ती लेकर बैठे हुए हैं, अभ्यर्थियों का कहना है कि रिजल्ट के इंतजार में छह साल बीत गया। अब सरकार साफ़ करे कि वो रिजल्ट जारी करेगी या नहीं, अगर सरकार रिजल्ट जारी नहीं कर रही है तो हमें इच्छा मृत्यु दे दे।
सैकड़ों की संख्या में अभ्यर्थियों के पहुंचने के बाद गृह मंत्री विजय शर्मा के सिविल लाइन वाले बंगले की सुरक्षा बढ़ा दी गई है, साथ ही एक्स्ट्रा पुलिस बल की भी तैनाती की गई है। लेकिन जो परीक्षार्थी लंबे समय से आंदोलनों के जरिए रिजल्ट जारी करने की मांग कर रहे हैं। उनकी सुरक्षा पर ध्यान कोई नहीं दिया जा रहा है,
स्वाइन फ्लू ने प्रदेश में बढ़ाई टेंशन, स्वास्थ्य मंत्री ने इलाज को लेकर कही ये बात