पुलिस और कांग्रेस प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प, लाठी चार्ज के दौरान TI के नाक पर लगी चोट…
भिलाई में भूपेश बघेल का काफिला रोके जाने वाला मामला अब तूल पकड़ता जा रहा रहा, जहाँ अब भूपेश बघेल के काफिले को रोकने के लिए पुलिस ने लाठी चार्ज किया है, साथ ही धरना स्थल से सभी को खदेड़ा गया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच झड़प हो गई। जिसमें जामुल थाना प्रभारी की नाक में चोट आई है। उन्हें अस्पताल भेजा गया है।
दरअसल कांग्रेस के कार्यकर्ता कथित बजरंग दल के दो कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं. आरोप है कि बजरंग दल के दो लोगों ने बीते दिनों पूर्व सीएम भूपेश बघेल का काफिला रोका था. दुर्ग एसपी जितेंद्र शुक्ला ने कहा कि” कांग्रेस कार्यकर्ता बिना परमिशन के प्रदर्शन करने पहुंचे. पहले हमने उनको समझाया, घेराव कैंसिल करने की बात कही. कांग्रेस कार्यकर्ता नहीं माने जिसके बाद हमने हल्का बल प्रयोग कर उनको वहां से हटा दिया.”
इस दौरान पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प हो गई जिसमें जामुल थाना प्रभारी कपिल देव पांडे को नाक में चोट लगी है। काफी खून बह गया है, उन्हें अस्पताल भेजा गया है।
वही इस घटना पर एसपी ने कहा कि हमने कांग्रेस के नेताओं और उनके कार्यकर्ताओं से बात की. उनको समझाया कि हम कानूनी तरीके से अपना काम कर रहे हैं. पर कार्यकर्ता इस बात को समझने के तैयार नहीं था. थाने के बाहर लगातार भीड़ जमा होती जा रही थी. हंगामे और विवाद के चलते अफरा तफरी का माहौल बन गया. जब हालात बिगड़ने लगे तब पुलिस ने अपने दायरे में रहते हुए हल्का बल प्रयोग कर भीड़ को थाने के पास से हटा दिया.” भिलाई महापौर ने कहा कि ”हम घटना के विरोध में ताने का घेराव करने निकले थे पुलिस ने हम पर बल प्रयोग किया”. वही इस घटना पर पूर्व मुख्यमंत्री ने नाराजगी जताते हुए सोशल साइट एक्स पर एक के बाद एक कई पोस्ट किये, जिसमे उन्होंने लिखा है की एसपी दुर्ग और उनके आका ठीक तरह से समझ लें।
सत्ता उलटती-पलटती रहती है, काम ऐसे ही कीजिएगा कि भविष्य में आंख मिला सकें।
रायपुर में मची जन्माष्टमी की धूम, मंदिरों में गूंजे जय कन्हैया लाल के गूंज