
रायपुरः कांग्रेस विधायक देवेन्द्र यादव की गिरफ्तारी के विरोध में कांग्रेस पार्टी 21 अगस्त को प्रदेशव्यापी धरना-प्रदर्शन करेगी। कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने राजधानी में आयोजित एक हाई प्रोफाईल प्रेस कांफ्रेस में यह ऐलान किया। दीपक बैज ने कहा कि बीजेपी बलौदाबाज़ार की घटना में सरकार की नाकामी का ठिकरा कांग्रेस के उपर फोड़ना चाहती है इसलिए पूरे मामले में देवेन्द्र यादव को जबरदस्ती फंसाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि बीजेपी समाज को बांटने के लिए ऐसा कर रही है। उन्होंने कहा कि बलौदा बाज़ार के षडयंत्र के पीछे बीजेपी नेताओं का हाथ है लेकिन सरकार बीजेपी नेताओं पर कार्यवाई करने के बजाए कांग्रेस पार्टी के नेताओं को फंसा रही है।
दीपक बेैज ने कहा कि सरकार की कार्य़वाई के कांग्रेस पार्टी डरनेवाली नही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी गिरफ्तारी की निंदा करती है और इसके विरोध में 21 अगस्त को पूरे प्रदेश के जिला मुख्यालयों में धरना प्रदर्शन किया जाएगा।
प्रेस कांफ्रेस को संबोधित करते हुए नेता प्रतिपक्ष डां.चरण दास महंत ने कहा कि पूरी कांग्रेस पार्टी विधायक देवेन्द्र यादव के साथ है और 20 अगस्त को विधायक दल की बैठक में देवेन्द्र यादव पर हुई कार्यवाई के संबंध में विधायक दल अपनी रणनीति तय कर सरकार के खिलाफ आवाज बुलंद करेगी।
प्रेस कांफ्रेस को संबोधित करते हुए पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि पुलिस ने दुर्भावना के साथ देवेन्द्र यादव पर 20 से ज्यादा धाराए लगाई है। लेकिन कांग्रेस पार्टी इसके खिलाफ सड़क से लेकर न्यायालय तक लड़ाई लड़ेगी।