लिथियम के खदान को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कह दी ये बात…
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दिल्ली से लौटने के बाद प्रेस वार्ता की, प्रेसवार्ता कर उन्होंने हिडन बर्ग की रिपोर्ट को लेकर और छत्तीसगढ़ में स्थापित होने वाले लिथियम खदान को लेकर चर्चा की, जहाँ उन्होंने हिडन बर्ग की रिपोर्ट को लेकर कहा की सेबी एक नियामक संस्था है,,जिस पर सुप्रीम कोर्ट ने भी भरोसा जताया उस पर आरोप लगा है,,साथ ही अडानी के भाई के संबंध की बात पता चली है,इसका जवाब नहीं दे पा रहे हैं,,,इसके साथ ही गैर आईएएस अधिकारी वहां पर बैठा है ऐसा पहली बार ऐसा हुआ है, जेपीसी को इस पर जांच करनी चाहिए,,, वही छत्तीसगढ़ के कोरबा बनने वाले लिथियम खदान को लेकर भूपेश बघेल ने कहा की लिथियम पर चीन का मोनोपोली रहा है, और लिथियम से रेडिएशन का खतरा है,जिसके कारण मानव शरीर में प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है,,,इस पर बहुत ज्यादा खुश होने की जरूरत नहीं है,जो नुकसान होगा इस पर ध्यान देना चाहिए,,, आगे एआईसीसी की बैठक के बाद बड़ी जिम्मेदारी मिलने वाले सवाल पर कहा की एआईसीसी लगातार अलग-अलग समय में जिम्मेदारियां देती रही,,, अब क्या जिम्मेदारी मिलेगी वह हाई कमान तय करेगा,,जम्मू कश्मीर हरियाणा झारखंड महाराष्ट्र के चुनाव में भी जिम्मेदारी मिलेगी तो बखूबी निभाया जाएगा,,साथ ही निकाय चुनाव में भी जिम्मेदारी मिलेगी काम किया जाएगा,,,
एकमात्र ज्योतिर्लिंग जहां हर रात को सोने के लिए आते हैं महादेव