राजधानी रायपुर में आरके किड्स टैलेंट रनवे 2024 का होगा आयोजन, कार्यक्रम में दिव्यांगजनों को किया जाएगा सम्मानित….

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में भारत के 77वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में आरके किड्स टैलेंट रनवे 2024 का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन 11 अगस्त 2024 को टेट्रोन होटल में सुबह 11.00 बजे से होने वाला है। इस कार्यक्रम का आयोजन सामाजिक सेविका और आयोजक कविता सोनी द्वारा किया जाना है। कार्यक्रम में भाग लेने वाले प्रतियोगियों को विभिन्न आयु समूह में विभाजित किया गया है। जिसमें 3 से 6 साल, 7 से 11 साल, 12 से 16 साल और 17 से 21 साल तक के प्रतियोगियों को अलग-अलग कैटिगरीज में बांटा गया हैं, जो कविता, नृत्य, गायन, अभिनय और अन्य प्रतिभाओं का प्रदर्शन करने वाले हैं। कार्यक्रम के आयोजक ने बताया कि कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्तर के बच्चों की प्रतियोगिता में भारतीय संस्कृति का प्रतिनिधित्व होगा हैं। साथ ही इस कार्यक्रम में दिव्यांगजनों को भी सम्मानित किया जाएगा।
नक्सलियों से मिली हुई है कांग्रेस- बृजमोहन अग्रवाल