राजधानी रायपुर के बुढ़ापारा से डिग्री कॉलेज तक जो परिक्रमा पद है, उसमें चौपाटी बनाने की बात पिछले 20 सालों से चल रही है और इसे लेकर राजनीति भी भरपुर देखने को मिल रही है। इन 20 सालों से करीब चार से पांच बार इस चौपाटी को बनने के लिए मशक्कत हो चुकी है और एक बार फिर से इस स्थान पर चौपाटी बनाने का प्रयास किया जा रहा है, जिसके खिलाफ कांग्रेस नेता कन्हैया अग्रवाल ने आज कलेक्टर को ज्ञापन दिया है।
उनका कहना है कि इससे छात्रों और आमजनो को तकलीफ होगी और अगर इसके बाद भी ऐसा किया जायेगा ,तो वो बड़े स्तर में जनआंदोला करेंगे। साथ ही प्रोफेसर कॉलोनी में पानी भरने की समस्या से हो रही तकलीफों को देखते हुए भी उन्होंने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है।