सरकारी स्कूलों में भी होगा PTM, स्कूल शिक्षा सचिव ने कलेक्टरों को जारी किया पत्र…
छत्तीसगढ़ में जहाँ सिर्फ प्राइवेट स्कूलों में (PTM) पैरेंट टीचर मीटिंग होता था वही अब प्रदेश के सरकारी स्कूलों में भी अब पैरेंट टीचर मीटिंग (पीटीएम) होगा। इस संबंध में राज्य के स्कूल शिक्षा सचिव सिद्धार्थ कोमल परेदशी ने राज्य के सभी कलेक्टरों को पत्र जारी किया है। इसमें उन्होंने कहा कि राज्य के प्रत्येक शासकीय विद्यालयों में पालक-शिक्षक बैठक (पीटीएम) नियमित रूप से कराये जाने के निर्देश दिये गये हैं। शैक्षणिक सत्र 2024-25 में मेगा पालक-शिक्षक बैठक का आयोजन 06 अगस्त 2024 को संकुल (CLUSTER) स्तर पर किया जाना है। बता दे की छत्तीसगढ़ PTM के शेड्यूल भी तैयार कर लिया गया है पहली मीट 9 अगस्त को होगी। परदेशी ने कलेक्टरों को कहा है कि पैरेंट्स मीट में कोई कोताही न बरती जाए। उन्होंने पैरेंट्स मीट करने के फायदे भी गिनाए हैं। मसलन, बच्चों के शरीरिक, मानसिक विकास के लिए पालकों और स्कूलों के बीच बेहतर समन्वय होना चाहिए। बच्चों के संपूण गतिविधियों से पालकों को अवगत कराने से उन्हें बेहतर मार्गदर्शन और प्रेरणा मिल सकती है। शिक्षकों और पालकों के संपूर्ण प्रयास से बच्चां की पढ़ाई के प्रति साकारात्मक वातावरण बनेगा। बच्चों की काउंसलिंग से उन्हें परीक्षा का तनाव नहीं रहेगा और स्कूलों से ड्रॉप आउट याने पढ़ाई छोड़ देने से रोकने में पालकों की भूमिका सुनिश्चत करना।
नया रायपुर में सरकार का आशियाना, कृषि मंत्री नेताम हुए शिफ्ट..