छत्तीसगढ़ के नवनियुक्त राज्यपाल रामेन डेका पहुंचे रायपुर, कहा असम और छत्तीसगढ़ के बीच के संबंधों को आगे बढ़ाना है..
छत्तीसगढ़ के नवनियुक्त राज्यपाल रामेन डेका आज यानि 30 जुलाई को रायपुर पहुंचे, रायपुर पहुंचते ही उन्होंने प्रधानमंत्री का आभार जताया,
राज्यपाल रामेन डेका ने कहा छत्तीसगढ़ एक उभरता हुआ राज्य है, और ये राज्य विकास की राह पर अग्रसर है ,हमारा काम केंद्र और राज्य सरकार के बीच सुचारू संचालन करना है,और विकास की गति को तेज करना है, आगे उन्होंने कहा की छत्तीसगढ़ खनिज और संस्कृति के मामले में संपन्न राज्य है, साथ ही असम और छत्तीसगढ़ के बीच के संबंधों को आगे बढ़ाना की बात भी कही, वही राज्यपाल की भूमिका के बारे में पूछे जाने पर कहा मैं अब भाजपा का आदमी नहीं रहा, वही उन्होंने राज्यपाल की भूमिका के बारे में पूछे जाने पर कहा, की मैंने भाजपा पार्टी से इस्तीफा दे दिया है ,और मैं एक संवैधानिक व्यक्ति बनने जा रहा हूं,इसलिए मुझे संविधान और सरकार के नियमों को देखना और उनका मार्गदर्शन करना होगा, वही लंबित आरक्षण मामले पर पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि आरक्षण पर बोलना जल्दबाजी होगी, हमारी प्राथमिकता विकास होगी,
कंप्यूटर ऑपरेटर और इंजीनयर निकले मोटर साइकिल चोर, 22 मोटर साइकिल बरामद..