NSUI और युवा कांग्रेस के नेताओं पर झूठा FIR कर रही सरकार- NSUI आकाश ने कहा-हमारे कार्यकर्ताओं को पुलिस कर रही टारगेट,बिगड़ती कानून व्यवस्था और F.I.R को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन भी सौंपा
NSUI और युवा कांग्रेस के नेताओं पर झूठा FIR रही सरकार- NSUI :आकाश ने कहा-हमारे कार्यकर्ताओं को पुलिस कर रही टारगेट,बिगड़ती कानून व्यवस्था और F.I.R को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन भी सौंपा,
छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस ने प्रदेश भर में NSUI और युवा कांग्रेस के नेताओं पर रही रही FIR को झूठा बताते हुए सरकार पर निर्दोषों पर कार्यवाही करने का आरोप लगाया है। युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा ने आरोप लगाया है कि हमारे कार्यकर्ताओं को पुलिस टारगेट कर रही है।
बिगड़ती कानून व्यवस्था यूथ कांग्रेस और NSUI के कार्यकर्ताओं पर फर्जी F.I.R को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन भी सौंपा।
कार्यकर्ताओं पर झूठे मुकदमें- शर्मा
आकाश शर्मा ने कहा कि प्रदेश भर में जब भी हमारे संगठन के लोग युवाओं के अधिकार में छात्रों के अधिकार में आवाज उठा रही हैं तो जिला प्रशासन पुलिस प्रशासन जबरन हमारे लोगों पर झूठे FIR दर्ज कर रही है। बलौदा बाजार हिंसा में सरकार फैलियर साबित हुई है, सरकार वहां कन्ट्रोल नहीं कर पाई। लेकिन उल्टा हमारे कांग्रेस के कार्यकर्ताओं पर 307 जैसी गंभीर धाराओं पर मामला दर्ज कर रही है।
आंदोलन रहेगा जारी
सूरजपुर में प्रदर्शन करने पर हमारे कार्यकर्ता को एसडीएम पीट रहा है। कल रायपुर की घटना ही देख लीजिए हमारे कार्यकर्ताओं को जेल में डाल दिया गया। लगातार अलग-अलग ऐसी घटनाएं हो रही है और यह अब बर्दाश्त के बाहर है। आज प्रदेश भर में मुख्यमंत्री और राज्यपाल के नाम हमने कलेक्टरों को ज्ञापन सौंपा है जब तक पुलिस नहीं रुकेगी तब तक हमारा आंदोलन चलता रहेगा।
एक राज्य में दो शिक्षा नियम को लेकर NSUI का ज्ञापन…