भिलाई में बुलडोजर एक्शन, सरेआम युवकों पर गोली चलाने वाले आरोपी के घर को BSP ने ढहाया, देखें वीडियो…

भिलाई : भिलाई में सरेआम तीन युवकों पर गोली चलाने वाले हिस्ट्रीशीटर बदमाश के खिलाफ पहली बार प्रशासन ने बुलडोजर की कार्रवाई की है। फरार बदमाश अमित जोश के सेक्टर 6 सड़क 31 ब्लॉक 1, हाउस no. 1 F पर भिलाई स्टील प्लांट के नगर प्रशासन विभाग ने बुलडोजर चला दिया है। आरोपी ने बीएसपी की ओर से अनफिट ब्लॉक के 18 क्वार्टर में अवैध कब्जा कर उसे किराए पर दे रखा था। वहीं अनफिट ब्लॉक पर जबरन कब्जा करके रह रहा था।
तीन बुलडोजर पहुंचे
बीएसपी के तोड़ू दस्ते टीम के साथ तीन बुलडोजर आरोपी के क्वार्टर पहुंचे। जहां एक-एक करके अवैध कब्जे को ढहाया गया। अवैध रूप से किराए पर रह रहे 18 क्वार्टर को कब्जा मुक्त कराने की का रवाई की जा रही है। भिलाई में यह पहली बार है जब किसी आरोपी के खिलाफ बुलडोजर एक्शन लिया गया है।
गौ हत्या-तस्करी और बजरंग दल पर देखिए क्या बोल गए Ex सीएम भूपेश बघेल..