जमीन की रजिस्ट्री के नियमों में होगा बड़ा बदलाव, वित्त मंत्री OP चौधरी ने दिया बड़ा बयान, देखें वीडियों…
रायपुर। आमजनों की सुविधा के लिए जमीन रजिस्ट्री के नियमों में बड़ा बदलाव होने वाले हैं। वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने इसके संकेत दिए हैं। उन्होंने कहा कि अभी रजिस्ट्री के सिस्टम में कुछ बदलाव किए गए हैं। लोगों की सुविधा के लिए इसमें बड़े रिफॉर्म की तैयारी चल रही है। आगामी 3 से 4 महीने में यह बदलाव देखने को मिलेगा।
https://x.com/OPChoudhary_Ind/status/1802992954505646555
केंद्रीय बजट से छत्तीसगढ़ को उम्मीद
लोकसभा के मानसून सत्र में बजट से छत्तीगसढ़ की उम्मीदों पर मंत्री चौधरी ने कहा कि, केंद्रीय पूर्ण बजट आएगा। इस अमृतकाल में 2047 तक मोदी का विकसित भारत बनाने का संकल्प है। आने वाला बजट देश इसी विकसित भारत 2047 के लिए नींव का काम करेगा।
https://x.com/OPChoudhary_Ind/status/1802983003330937009
छत्तीसगढ़ में भी उसी दिशा में अधोसंरचना, नेशनल हाईवे और रेलवे के लिए बड़ी सौगात मिलेगी यह मैं पूर्ण विश्वास के साथ कह रहा हूं। उन्होंने आगे कहा कि, गरीब कल्याण की योजनाओं, किसान, महिला और युवा बहुत सारी सौगात मिलेगी।
छत्तीसगढ़ विद्या मितान राज्य अतिथि शिक्षकों के लिए ज़रूरी ख़बर, देखिए…