राजनाथ को रक्षा, शाह को गृह, गडकरी को ट्रांसपोर्ट और : जानिए मोदी 3.0 में किसे मिली कौनसी मिनिस्ट्री ?
नई दिल्ली:
नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री पद के शपथ-ग्रहण समारोह के करीब 24 घंटे बाद विभागों का बंटवारा हो गया है. पीएम नरेंद्र मोदी ने अमित शाह को गृह मंत्रालय दिया है. राजनाथ सिंह एक बार फिर से रक्षा मंत्रालय देखेंगे. नितिन गडकरी सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री बनाया गया है. जबकि एस जयशंकर मोदी 3.0 में विदेश मंत्री बनाए गए हैं. अजय टम्टा और हर्ष मल्होत्रा को सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय के राज्य मंत्री होंगे.
LJP (रामविलास) के प्रमुख चिराग पासवान को खेल मंत्री बनाया गया है. जबकि हरियाणा के पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर को दो मंत्रालय दिए गए हैं. खट्टर आवास और ऊर्जा मंत्रालय संभालेंगे. श्रीपद नाइक ऊर्जा राज्य मंत्री बनाए गए हैं.
रविवार को नरेंद्र मोदी ने तीसरी बार पीएम पद की शपथ ली. ऐसा करने वाले मोदी नेहरू के बाद दूसरे नेता हैं. मोदी के साथ-साथ 71 मंत्रियों ने भी शपथ ली. इनमें 30 कैबिनेट मंत्री, 5 स्वतंत्र प्रभार मंत्री और 36 राज्य मंत्री हैं.
मोदी 3.0 में किसे कौन सी जिम्मेदारी?
राजनाथ सिंह – रक्षा मंत्री
अमित शाह- गृह मंत्री
एस जयशंकर- विदेश मंत्री
निर्मला सीतारमण- वित्त मंत्री
नितिन गडकरी- सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री
चिराग पासवान- खेल और युवा मामलों के मंत्री, खाद्य प्रसंस्करण (फूड प्रोसेसिंग)
शिवराज सिंह चौहान- कृषि और ग्रामीण विकास पंचायती राज मंत्री
मनोहर लाल खट्टर- आवास और ऊर्जा मंत्री
अश्विनी वैष्णव- रेलवे और सूचना व प्रसारण मंत्री
जीतन राम मांझी- MSME मंत्री
राममोहन नायडू- नागरिक उड्डयन (सिविल एविएशन) मंत्री
भूपेंद्र यादव- पर्यावरण मंत्री
गजेंद्र शेखावत- संस्कृति और पर्यटन मंत्री
सीआर पाटिल- जलशक्ति मंत्री
किरेन रिजिजू- संसदीय कार्य मंत्री
धर्मेंद्र प्रधान- शिक्षा मंत्री
एचडी कुमारस्वामी- भारी उद्योग और इस्पात मंत्री
जेपी नड्डा- स्वास्थ्य मंत्री
प्रह्लाद जोशी- फूड, कंज्यूमर अफेयर और रिन्यूएबल एनर्जी मंत्री
हरदीप सिंह पुरी- पेट्रोलियम मंत्री
अन्नपूर्णा देवी- महिला और बाल विकास मंत्री
ज्योतिरादित्य सिंधिया- टेलीकॉम मंत्री
Comments
गिरिराज सिंह- टेक्सटाइल मंत्री
I जांच की मांग….