जम्मू-कश्मीर के रियासी में बस पर आतंकी हमला: मोदी के शपथ ग्रहण से एक घंटा पहले सवा 6 बजे की घटना, 25-30 गोलियां चलाईं, बस खाई में गिरी, 9 मौतें
जम्मू-कश्मीर के रियासी में आतंकियों ने श्रद्धालुओं को ले जा रही बस पर रविवार शाम को मोदी के शपथ ग्रहण से एक घंटा पहले सवा 6 बजे हमला किया। इसमें ड्राइवर और कंडक्टर समेत 9 लोगों की मौत हो गई, जबकि 41 लोग घायल हो गए।
रियासी की SSP मोहिता शर्मा के मुताबिक, आतंकियों ने कंदा इलाके में शिव खोड़ी से कटरा जा रही बस पर ओपन फायर किया, जिसमें ड्राइवर घायल हुआ और उसका बस से कंट्रोल खो गया। इसके चलते 53 सीटर बस खाई में गिरी। चश्मदीदों के मुताबिक, घटनास्थल पर 2 आतंकी थे।
मोहिता शर्मा ने आगे कहा कि आतंकवादी हाईवे पर बस का इंतजार कर रहे थे। ऐसा लग रहा है कि उन्होंने इस बस को इसलिए निशाना बनाया है कि इसमें यात्री जम्मू-कश्मीर के बाहर के थे। माना जा रहा है कि इस घटना के पीछ पाक के आतंकी संगठन हैं।
घायल यात्री संतोष कुमार ने बताया कि आतंकियों ने सेना जैसी वर्दी पहनी थी। उन्होंने लाल कपड़े से मुंह बांध रखा था। बस जैसे ही मोड़ पर आई, अचानक गोलियां चलने लगीं। बस के खाई में गिरने से पहले आतंकियों ने 25 से 30 गोलियां चलाई थीं।
बस में सफर कर रहे UP के दूसरे घायल यात्री ने बताया कि आतंकी बस के गिरने के बाद भी गोलियां चलाते रहे। बस शाम को 4 बजे चलनी थी, लेकिन 5:30 बजे चली। बस के लेट होने को लेकर भी जांच की जा रही है।
हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों को जम्मू-कश्मीर के LG ने 10 लाख रुपए का मुआवजा देने का ऐलान किया है। वहीं, घायलों को 50 हजार रुपए की सहायता राशि भी दी जाएगी। घायलों की मदद के लिए घटनास्थल के पास ही कंट्रोल रूम भी बनाया गया है।
मौके पर पुलिस, आर्मी और CRPF की एक संयुक्त अस्थाई सुरक्षाबल टीम तैयार कर हमलावरों को पकड़ने की कोशिश की जा रही है। सर्च ऑपरेशन के लिए अलग से 5 टीमें भी बनाई गई हैं। NIA की टीम भी जांच के लिए घटनास्थल पहुंच गई है।
बस के ड्राइवर-कंडक्टर की मौत
जान गंवाने वाले 9 लोगों में बस के ड्राइवर विजय कुमार भी शामिल हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, हमलावरों ने सबसे पहले उन्हें ही निशाना बनाया था। वे रियासी जिले के ही रहने वाले थे। इसके अलावा कटरा के रहने वाले बस कंडक्टर अरुण कुमार की भी मौत हुई है।
इनके अलावा जयपुर के रहने वाले राजेंद्र सैनी (42), उनकी पत्नी ममता सैनी (40), राजेंद्र के बड़े भाई ओमप्रकाश की बेटी पूजा सैनी (30) और पूजा के बेटे लिवांश उर्फ किट्टू (2) की भी मौत हुई है। ये सभी एक ही परिवार के थे। इसके अलावा उत्तर प्रदेश के बलरामपुर के रहने वाले रूबी, अनुराग और दिल्ली निवासी सौरभ गुप्ता की भी मौत हुई है।
तीन दशक में दूसरी बार ऐसा हमला
जम्मू-कश्मीर में ऐसा हमला तीन दशक में दूसरी बार है। इससे पहले, 10 जुलाई 2017 में अनंतनाग में आतंकियों ने अमरनाथ यात्रा के दौरान बस पर गोलियां बरसाईं थीं। इसमें 7 श्रद्धालु मारे गए थे। 19 घायल हुए थे।
खड़गे बोले- घाटी में शांति के मोदी के दावे खोखले
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने रियासी में हुई घटना पर दुख जताया है। उन्होंने कहा कि जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी NDA सरकार शपथ ले रही थी और कई देशों के प्रमुख देश में है, तब श्रद्धालुओं से भरी एक बस पर आतंकी हमला हुआ है। इसमें 10 लोगों की जान चली गई।
तीन हफ्ते पहले ही पहलगाम में एक टूरिस्ट बस पर आतंकियों ने हमला किया था। जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमले लगातार जारी हैं। घाटी में शांति और स्थिरता लाने की नरेंद्र मोदी सरकार (अब NDA सरकार) के दावे खोखले हैं।
शाह बोले- हमले के दोषी नहीं बख्शे जाएंगे
केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने X पर पोस्ट कर कहा श्रद्धालुओं पर हमले के दोषी किसी हाल में नहीं बख्शे जाएंगे। उन्हें अंजाम भुगतना होगा। स्थानीय प्रशासन मदद देने के लिए युद्धस्तर पर काम कर रहा है। मेरी संवेदना पीड़ित परिवार के साथ है।
रक्षा विशेषज्ञ बोले- कश्मीर की शांति खत्म करना चाहता है पाक
रक्षा विशेषज्ञ हेमंत महाजन ने कहा कि शपथग्रहण समारोह में पाकिस्तान को छोड़कर सभी पड़ोसी देशों को बुलाया गया है। ऐसे समय पर हमले का मतलब साफ है। कश्मीर की शांति खत्म करनी है। पर्यटन, रोजगार, कारोबार सब खत्म करने का इरादा है।
जम्मू-कश्मीर के LG बोले- दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा
जम्मू-कश्मीर के लेफ्टिनेंट गवर्नर मनोज सिन्हा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्थिति का जायजा लिया है और मुझे निर्देश दिया है कि हालात पर नजर रखूं। इस हरकत के पीछे जो भी लोग होंगे उन्हें जल्द से जल्द सजा दी जाएगी। PM मोदी ने सभी घायलों को स्वास्थ्य सेवा और मदद मुहैया कराने का निर्देश दिया है।
Modi Cabinet 2024 : छत्तीसगढ़ के तोखन साहू बने मंत्री…