Big News : पूर्व मंत्री और कांग्रेस नेता टीकाराम जूली का हुआ रोड एक्सीडेंट, कई जगह आई चोंटे…
राजस्थान के पूर्व मंत्री और कांग्रेस नेता टीकाराम जूली का हुआ रोड एक्सीडेंट। गाड़ी एक नील गाय से टकरा गई, जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए दौसा जिला अस्पताल ले गया। यह घटना अलवर से जयपुर जा रहे थे उसी दौरान हुआ।
जानिए कैसे हुआ हादसा?
दुर्घटना रात 10 बजे की है, जब टीकाराम जूली की गाड़ी एक नील गाय से टकरा गई। इस हादसे में जूली के एक हाथ में फैक्चर हुआ है। साथ ही, गाड़ी में सवार अन्य लोग भी घायल हुए हैं, जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस घटना के तुरंत बाद मौके पर पहुंच गई और दुर्घटना के पीछे के अन्य संभावित कारणों की भी जांच की जा रही है।
जानिए टीकाराम जूली का हाल
अस्पताल में इलाज के दौरान पता चला कि टीकाराम जूली के एक हाथ फैक्चर हुआ है। उनके साथ कार में सवार अन्य लोग भी घायल हुए हैं, जिनका इलाज जारी है।
टीकाराम जूली का भाजपा पर तीखा हमला
टीकाराम जूली ने बुधवार को भारतीय जनता पार्टी पर तीखा हमला किया था। उन्होंने कहा था कि राज्य की सभी 25 सीटें जीतने का दावा करने वालों को नैतिक आधार पर इस्तीफा दे देना चाहिए।
हादसा टीकाराम जूली और उनके समर्थकों के लिए एक चिंताजनक घटना है, लेकिन खुशी की बात यह है कि उनकी हालत सामान्य है। हम उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं और उम्मीद करते हैं कि वे जल्द ही पूरी तरह ठीक हो जाएंगे।
IPL की तर्ज़ पर छत्तीसगढ़ में CCPL, जानें कैसे मिलेगी एंट्री टिकट…