ओडिशा में बीजेपी को बंपर बढ़त ,क्या ओडिशा में बदलेगी सरकार? ,जानिए बीजेडी का क्या हाल

लोकसभा चुनाव के साथ ओडिशा और आंध्र प्रदेश में विधानसभा चुनाव की काउंटिंग जारी है। फिलहाल रुझान आ रहे हैं।
147 सीटों वाली ओडिशा विधानसभा में इस बार बीजेपी और बीजेडी के बीच कड़ा मुकाबला होने की उम्मीद है. ज्यादातर एग्जिट पोल में यहां बीजेपी और बीजेडी के बीच टाई होने का अनुमान लगाया गया है. ओडिशा में 24 साल से नवीन पटनायक की अगुवाई वाली बीजेडी की सरकार है. मतगणना से जुड़े बड़े अपडेट के लिए बने रहिए.
ओडिशा में अब तक के रुझान में BJP सरकार बना सकती है। एग्जिट पोल में BJD और BJP में कांटे का मुकाबला बताया गया था। पोल में नवीन पटनायक की BJD और भाजपा को, दोनों को 62-80 सीटें मिलने का अनुमान जताया था।
ओडिशा में नवीन पटनायक 24 साल (मार्च 2000) से लगातार मुख्यमंत्री हैं। ओडिशा में भाजपा ने फिलहाल किसी को मुख्यमंत्री का चेहरा नहीं बनाया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चेहरे पर ही चुनाव लड़ा।
पुरी सीट से बीजेपी आगे
ओडिशा की पुरी सीट से बीजेपी के सुनील कुमार आगे चल रहे हैं. बिजेपुर में भी बीजेपी ने बढ़त बनाई हुई है. यहां से सनत कुमार आगे हैं.
11 बजे तक के रुझान में बीजेपी आगे
ओडिशा में बीजेपी इस समय 76 सीटों पर आगे चल रही है. नवीन पटनायक की पार्टी बीजेडी दूसरे नंबर पर है. बीजेडी 50 सीटों पर आगे है. कांग्रेस 14 और जेपीपी एक सीट पर आगे है.
दो माह से नहीं मिला वेतन, रसोइयों ने दी आंदोलन की चेतावनी, देखिए नीलू ओगरे ने क्या कहा..