Loksabha Election 2024 : छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण का मतदान आज, इन 3 सीटों पर होगी वोटिंग…
रायपुर. छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण के लिए महासमुंद, कांकेर और राजनांदगांव लोकसभा सीटों पर आज यानी 26 अप्रैल को मतदान होना है. ऐसे में तीनों ही सीटों पर भाजपा रिकॉर्ड बनने तो कांग्रेस इतिहास बदलने के लिए मैदान में ताकत झोंकते नजर आए. यह सीटें भाजपा के पास है. इस बार भाजपा ने यहां से अधिक वोटों की मार्जिन से जीतने का लक्ष्य रखा है. राजनांदगांव की हाईप्रोफाइल सीट पर सबकी नजर है. जहां पूर्व सीएम भूपेश बघेल और संतोष पांडेय आमने-सामने हैं. वहीं महासमुंद में भाजपा की रूप कुमारी चौधरी और कांग्रेस के ताम्रध्वज साहू में कड़ी टक्कर है. तो कांकेर से भाजपा प्रत्याशी भोजराज नाग और कांग्रेस के बिरेश ठाकुर के बीच सीधा मुकाबला होने वाला है.
तीनों लोकसभा पर एक नजर-
52.84 लाख से अधिक मतदाता तीनों लोकसभा में
41 प्रत्याशियों के भाग्य का होगा फैसला
15 प्रत्याशी राजनांदगांव में
17 महासमुंद और कांकेर में 9 प्रत्याशी हैं
लोकसभा 2019 के परिणाम और वोट का अंतर-
राजनांदगांव लोकसभा
पार्टी – प्रत्याशी – मिले वोट
भाजपा – संतोष पांडेय – 6,62,387
कांग्रेस – भोलाराम साहू – 5,50,421
हार का अंतर – 1,11966
महासमुंद लोकसभा-
पार्टी – प्रत्याशी – मिले वोट
भाजपा – चुन्नीलाल साहू – 6,16,580
कांग्रेस – धनेंद्र साहू – 5,26,069
हार का अंतर – 90,511
कांकेर लोकसभा-
पार्टी – प्रत्याशी – मिले वोट
भाजपा – मोहन मांडवी – 5,46,233
कांग्रेस – बिरेश ठाकुर – 5,39,319
हार का अंतर – 6,914
क्या बच पायेगी हजारों शिक्षकों की नौकरी, सरकार पहुंची सुप्रीम कोर्ट