CG Breaking : पहले चरण के मतदान के बीच जवान शहीद, एरिया डोमिनेशन के दौरान ब्लास्ट में हुए थे घायल…
बीजापुर। लोकसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान के बीच नक्सलियों द्वारा लगाए गए यूबीजीएल सेल की चपेट में आये जवान की उपचार के दौरान मौत हो गई। शहीद जवान का नाम देवेंद्र कुमार 32 वर्षीय था। देवेंद्र कुमार सीआरपीएफ 196वीं वाहिनी में काॅन्स्टेबल के पद पर तैनात थे। और बस्तर के धोबीगुड़ा के रहने वाले थे।जानकारी के मुताबिक, उसूर थाना क्षेत्र के सुरक्षा कैंप गलगम से एरिया डोमिनेशन के लिए आज सुबह सीआरपीएफ 196वीं वाहिनी के जवान निकले थे। इस दौरान नक्सलियों के द्वारा लगाये गये यूबीजीएल सेल की चपेट में आ गये। ब्लास्ट के बाद जवान को उपचार के लिए जगदलपुर मेडिकल काॅलेज ले जाया गया था। यहां पर उपचार के दौरान जवान देवेंद्र कुमार ने दम तोड़ दिया।
बता दें कि लोकसभा चुनाव के पहले चरण का आज मतदान है। बस्तर में भी कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान जारी है। इसी दौरान मतदान केंद्र से 500 मीटर की दुरी पर अंडर बैरल ग्रेनेड लॉन्चर यूबीजीएल सेल ब्लास्ट हो गया। जिसमे सीआरपीएफ के घायल जवान शहीद हो गए।
CG Loksabha Election- बस्तर सांसद बनने जा रहे महेश कश्यप से बातचीत, बस्तर को लेकर क्या है उनका प्लान