INDIGO और AIR INDIA के विमान आपस में टकराए, पंख का हिस्सा टूटा, यात्रियों के बीच मची खलबली…
कोलकाता। पश्चिम बंगाल के कोलकाता एयरपोर्ट पर बुधवार को इंडिगो एयरलाइंस का पंख एयर इंडिया के एयरक्राफ्ट के पंख से टकरा गया. इससे यात्रियों में हड़कंप मच गया. हालांकि हादसे में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है.
बताया जा रहा है कि दरभंगा जा रहे इंडिगो का एक विमान कोलकाता हवाईअड्डे में रनवे पर टैक्सी वे पर धीरे-धीरे गुजर रहा था, तभी इंडिगो विमान रनवे पर खड़े एयर इंडिया एक्सप्रेस के विमान से टकरा गई. एयरपोर्ट अधिकारियों के मुताबिक, दोनों विमानों के पंख आपस में टकराकर क्षतिग्रस्त हो गए थे. इंडिगो विमान के पंख का एक हिस्सा टूटकर रनवे पर गिर गया था.
दोनों विमानों में सैकड़ों की संख्या में यात्री थे. विमान के आपस में टकरा जाने से यात्रियों में खलबली मच गई. हालांकि किसी तरह के जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है. उधर DGCA ने मामले में ऐक्शन लेते हुए इंडिगो के दोनों पायलटों को नौकरी से निकाल दिया है.