प्राथमिक शाला अतरगढ़ी में आयोजित किया गया न्योता भोजन, बच्चों को चावल,दाल,सब्जी के साथ दिया गया केला अंगूर और चॉकलेट
अतरगढ़ी : प्राथमिक शाला अतरगढ़ी संकुल केंद्र अतरगढ़ी मे स्वास्थ्य विभाग बेरला से दिनेश गंगबेर वरिष्ठ उपचार पर्यवेक्षक राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के द्वारा न्योता भोजन कराया गया बच्चों को चावल दाल सब्जी के साथ-साथ केला अंगूर और चॉकलेट दिया गया. न्योता भोज का कार्यक्रम पालकों में स्कूल और बच्चों के प्रति सकारात्मक सामंजस्य स्थापित करने के लिए अच्छी पहल है.
न्योता भोज कोई भी जन समुदाय औरगणमान्य नागरिक और जनप्रतिनिधि द्वारा करा सकते हैं इस अवसर पर डॉक्टर दिनेश गंगबेर, शाला के प्रधान पाठक गिरधरलाल साहू शिक्षक, तरुण साहू और संकुल समन्वयक स्मिता साहू समेत कक्षा पहली से पांचवी तक सभी बच्चे उपस्थित हुए. डॉ गंगबेर ने सभी बच्चों को साफ सफाई के बारे में जागरूक किया डॉक्टर गंगबेर ने सभी बच्चों को हाथ धोने के फायदे और हाथ नहीं धोने से होने वाले नुकसान के बारे में जानकारी दी. उन्होंने यह भी बताया कि समय-समय पर सरकारी योजनाओं के तहत जैसे कृमि, फायलेरिया और आयरन की गोली का सेवन करना चाहिए और इससे होने वाले लाभ के बारे में भी बताया.
कौन है PHD पकोड़े वाली… कांग्रेस क्यों कर रही इसी लड़की का समर्थन…