NIA करेगी साधराम हत्याकांड की जांच, सीएम विष्णुदेव साय ने परिजनों से मुलाकात के बाद किया ऐलान
कबीरधाम जिले के लालपुरलकला में साधराम यादव हत्याकांड की जांच NIA को सौंपी जाएगी। सीएम विष्णु देव साय ने साधराम यादव के परिजन से मुलाकात के बाद ये ऐलान किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि परिजन ने घटना की उच्चस्तरीय जांच की मांग की थी, इसलिए हमने ये फैसला किया है।
21 जनवरी को साधराम की गला रेत कर हत्या हुई थी। मामले में पुलिस ने नाबालिग समेत 6 लोगों को गिरफ्तार किया था। बता दें साधराम यादव की हत्या के बाद बुलडोजर चलाकर आरोपियों के अवैध कब्जों को गिराया भी जा चुका है।
परिजन ने की थी CM साय से जांच की मांग
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने बीजेपी प्रदेश कार्यालय में साधराम यादव के परिजन से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि साधराम के परिवारवाले चाहते थे कि हत्याकांड की उच्चस्तरीय जांच कराई जाए। इसीलिए हमने घटना की जांच NIA को सौंपेने का फैसला किया है। इस दौरान गृहमंत्री विजय शर्मा भी मौजूद रहे।