ACCIDENT : ट्रक और पिकअप में टक्कर में 1 की मौत, 9 लोग घायल
बिहार। छपरा में ट्रक और पिकअप के बीच टक्कर में 1 व्यक्ति की मौत हो गई है। वहीं 9 लोग घायल हो गए। इनमें 4 की हालत गंभीर है। सभी शादी समारोह में शामिल होने के बाद घर लौट रहे थे। इसी दौरान हादसा हो गया।
सभी लोग आर्केस्ट्रा में काम करते थे। सोमवार की सुबह सीवान के बसंतपुर जानकी नगर से एक शादी समारोह में म्यूजिकल कार्यक्रम खत्म कर अपने घर मशरख के डुमरसन बाजार जा रहे थे। इसी दौरान हादसा हो गया। टक्कर इतनी जोरदार थी की वाहन के पड़खच्चे उड़ गए। स्थानीय लोगों की मदद से गाड़ी में फंसे लोगों को बाहर निकाला गया। लोगों ने घायलों को सीवान के भगवान पुर हाट पीएचसी भर्ती कराया। जहां से सीवान सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। घटना सहजीतपुर थाना क्षेत्र से पिंडरा गांव की है।
मृतक की पहचान बनियापुर थाना क्षेत्र के सतुआ गांव निवासी भगवान चौधरी के बेटे हरेंद्र कुमार के रूप में हुई है। जबकि घायलों में महारानी निवासी उपेंद्र प्रसाद की पत्नी आरती कुमारी (51), कोलकाता निवासी मुस्कान खान (50), छपरा निवासी कन्हैया मिश्रा के बेटे प्रदीप कुमार (20), कोलकाता निवासी मेराज खान की बेटी मनु खान (21), मधुबनी निवासी ब्रजेश नारायण प्रसाद के बेटे सोनू कुमार (29), छपरा निवासी अंबिका महतो के बेटे मुकेश कुमार (25), नेपाल निवासी मानसीन की बेटी बेबी कुमार (20) शामिल हैं। इनमें प्रदीप, सोनू, मुकेश के अलावा एक अन्य की स्थिति नाजुक है।