Big News : PCC चीफ दीपक बैज का दावा, कांग्रेस नेताओं के पास आ रहे बीजेपी के फोन…
रायपुर। पीसीसी चीफ दीपक बैज ने दावा किया है कि छत्तीसगढ़ के कांग्रेस नेताओं को भाजपा में शामिल होने के लिए फोन आ रहे हैं। उन्होंने बताया कि प्रदेश प्रभारी ओम माथुर, मंत्रियों का फोन कांग्रेस नेताओं को आ रहा है और भाजपा में शामिल होने के लिए न्योता दिया जा रहा है।
उन्होंने ये भी दावा किया है कि भाजपा नेता पैसे और पद के साथ-साथ एडवांस में लिखकर देने को तैयार हैं। ऐसे सियासी हालात में इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता है कि लोकसभा चुनाव से पहले छत्तीसगढ़ में कांग्रेस को बड़ा झटका लग सकता है। इससे पहले पूर्व CM कमलनाथ की पार्टी छोड़ने की अटकलों पर पूर्व मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा, कि किसी के जाने से फर्क तो जरुर पड़ेगा। संयोग से कमलनाथ से कल ही मेरी बात हुई है।
कमलनाथ पर मेरा टिप्पणी करना उचित नहीं है। बता दें कि टीएस सिंहदेव के लिए भी भाजपा में शामिल की खबरों की अटकलें लगाई जा चुकी है। हालांकि सिंहदेव ने इन खबरों को खारिज किया था।
किसान आंदोलन में चली गई दो लोगों की जान, किसानों में आक्रोश…