बड़ी खबरमध्यप्रदेश
महिलाओं को अब वन विभाग में भी मिलेगा 35 प्रतिशत आरक्षण, सीएम ने दिए निर्देश
मध्य प्रदेश। राज्य के वन विभाग में महिलाओं को 35 प्रतिशत आरक्षण दिया जाएगा। आरक्षण का लाभ वन विभाग में वनपाल, वनरक्षक, वाहन चालक एवं सहायक महावत को छोड़कर सीधी भर्ती के अन्य पदों पर मिलेगा। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने वन विभाग में भी महिलाओं को 35 प्रतिशत आरक्षण देने के निर्देश दिए हैं।
बता दें कि इससे पहले तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सीधी भर्ती के पदों पर महिलाओं को आरक्षण देने के निर्देश दिए थे। साल 2008 में राज्य सरकार ने संकल्प पारित किया था कि सभी शासकीय विभागों में, सिर्फ वन विभाग को छोड़कर, महिलाओं को सीधी भर्ती के पदों पर 35 प्रतिशत आरक्षण मिलेगा।