
रायपुर। छत्तीसगढ़ में भाजपा और कांग्रेस दोनों ही पार्टियां लोकसभा चुनाव को लेकर अपनी तैयारियों में जुट गई है। एक ओर जहां बीजेपी मंगलवार को रायपुर में केंद्रीय चुनाव कार्यालय शुरू कर रही है, वहीं कांग्रेस ‘हमारा बूथ, करेंगे मजबूत’ अभियान का आगाज करने जा रही है।
जानकारी के मुताबिक, रायपुर में राजभवन के पास मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय दोपहर 12 बजे केंद्रीय कार्यालय का उद्घाटन करेंगे। बताया जा रहा है कि भाजपा लोकसभा चुनाव में स्थानीय सरकार के काम-काज के साथ केंद्र की मोदी सरकार के कामों को जनता के बीच जाकर गिनाएगी।