नई दिल्ली। महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) के दूसरे सीजन के शेड्यूल का ऐलान हो गया है। टूर्नामेंट 23 फरवरी को बेंगलुरु में शुरू होगा, जिसमें ओपनिंग मैच मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जाएगा। यह मैच चिन्नास्वामी स्टेडियम में होगा।
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) द्वारा तैयार किए गए कार्यक्रम के अनुसार दूसरा मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और यूपी वारियर्स के बीच खेला जाएगा। फाइनल 17 मार्च को खेला जाएगा। इससे पहले 15 मार्च को एलिमिनेटर गेम होगा। दोनों गेम दिल्ली में होंगे। पांच टीमों के बीच कुल 22-गेम होंगे।
बेंगलुरु लेग 4 मार्च तक चलेगा और फिर डब्ल्यूपीएल बैंडवैगन दिल्ली में चला जाएगा जहां प्रतियोगिता अगले दिन शुरू होगी। 24 दिवसीय दूसरे सीजन में कोई डबल हेडर नहीं होगा और सभी मैच शाम 7:30 बजे शुरू होंगे। हालांकि, एक टीम को लगातार दिनों में बैक टू बैक गेम खेलना होगा।