छत्तीसगढ़ट्रेंडिंग-न्यूज़देशबड़ी खबर
CG News : बदले गए छत्तीसगढ़ खुफिया चीफ, ADG अमित कुमार को सौंपी गई कमान…

रायपुर। एडीजी अमित कुमार छत्तीसगढ़ के नए खुफिया चीफ होंगे। आज देर रात गृह विभाग ने इसके आदेश जारी कर दिए। अमित कुमार 98 बैच के भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी हैं। वे पिछले महीने सेंट्रल डेपुटेशन से लौटे हैं। वे सीबीआई में ज्वाइंट डायरेक्टर थे। उन्हें कुछ महीने पहले सीबीआई में एंटी करप्शन विंग की जिम्मेदारी सौंपी गई थी।
आदेश में खुफिया चीफ आनंद कुमार की पोस्टिंग का कोई उल्लेख नहीं है। इस बारे में लिखा है, उनका अलग से आदेश निकाला जाएगा।
नौकरी की आस लिए रायपुर पहुंची ढाई फ़ीट की रोशनी, बृजमोहन अग्रवाल से मुलाकात के बाद क्या कुछ हुआ