हिंसा और बहिष्कार के बीच बांग्लादेश में महज 40 फीसदी वोटिंग, गिनती हुई शुरू…
बांग्लादेश में 12वें संसदीय इलेक्शन के लिए वोटिंग रविवार को समाप्त हो गया है. इशके तुरंत बाद गिनती भी शुरू हो गई है. एक रिपोर्ट के मुताबकि 299 संसदीय सीटों के लिए 42 हजार वोटिंग सेंटरों पर भारतीय समयानुसार सुबह 7:30 बजे शुरू हुई वोटिंग शाम 4 बजे तक चली.
हिंसा, झड़प और धांधली की छिटपुट घटनाओं की वजह से वोटिंग प्रभावित हुआ. वहीं, अवामी लीग ( ALP ) के नेता जिल्लुर रहमान आज सुबह मुंशीगंज में एक वोटिंग सेंटर के पास मरे हुए पाए गए. इससे पहले दिन में चट्टोग्राम शहर के चंदगांव इलाके में अपोजिशन बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) के लोगों और पुलिस के बीच झड़प हो गई.
बांग्लादेश चीफ इलेक्शन कमिश्नर के मुताबकि, इस बार इलेक्शन में 40 फीसदी वोटिंग हुई. मुख्य अपोजिशन पार्टी के इलेक्शन में बहिष्कार किए जाने की वजह से सत्तारूढ़ अवामी लीग की जीत लगभग तय मानी जा रही है.