आसमान में टूटी प्लेन की खिड़की, हवा में उड़ गया विमान का हिस्सा, और फिर…
अमेरिका में अलास्का एयरलाइंस की एक फ्लाइट की खिड़की और विमान का एक एक हिस्सा बीच हवा में ही उड़ गया। इसके बाद इस प्लेन की ओरेगॉन शहर में किसी तरह इमर्जेंसी लैंडिंग करानी पड़ी। इसका फोटो वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। अलास्का एयरलाइंस ने कहा कि वह इस घटना के पीछे के कारणों की जांच कर रही है।
कंपनी ने एक बयान में कहा, ‘ओरेगॉन के पोर्टलैंड से कैलिफोर्निया में ओंटारियो के लिए उड़ी अलास्का एयरलाइंस की उड़ान 1282 में आज शाम उड़ान भरने के तुरंत बाद यह हादसा हुआ। यह विमान 174 मेहमानों और चालक दल के 6 सदस्यों के साथ पोर्टलैंड अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सुरक्षित रूप से वापस उतर गया।’
कंपनी ने कहा कि और ज्यादा जानकारी मिलने पर उसे शेयर किया जाएगा। यह उड़ान शाम 4:52 बजे पोर्टलैंड से रवाना हुई थी। लेकिन शाम 5:30 बजे से ठीक पहले लौट आए। फ्लाइट ट्रैकिंग वेबसाइट फ्लाइटअवेयर के आंकड़ों के मुताबिक, उड़ान के दौरान विमान 16,000 फीट की ऊंचाई तक उठा और फिर नीचे उतरने लगा।
यूएस नेशनल ट्रांसपोर्टेशन सेफ्टी बोर्ड ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि वह उड़ान में एक घटना की जांच कर रहा था और उपलब्ध होने पर अपडेट पोस्ट करेगा।
BREAKING: Alaska Airlines plane makes emergency landing in Portland, Oregon after window blows out in mid-air.
Several items, including phones, were sucked out of the plane when it suddenly depressurized. Everyone is safe. pic.twitter.com/BtOB1RU3tn
— BNO News (@BNONews) January 6, 2024