रायपुर। राजधानी में लूट की घटना को अंजाम देने वाला एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी ने डिडवानिया रेसिडेंसी हाईवे रोड पास लूट की घटना को अंजाम दिया था। मामले में एक आरोपी अब भी फरार है जिसकी पुलिस तलाश कर रही है। मामला डीडी नगर थाना क्षेत्र का है।
सालासार ग्रीन, सरोना रायपुर में रहने वाले जोगिन्दर सिंह खटकर ने डीडी नगर थाने में शिकायत दर्ज करवाते हुए बताया था कि 8 दिसंबर को अपनी एक्टिवा पत्नी के साथ गोल चौक स्थित हॉस्पीटल जा रहे थे, प्रार्थी की पत्नी अपने पास हैण्ड बैग रखी हुई थी, जिसमें सोने के जेवरात एवं मोबाईल फोन था। प्रार्थी डी.डी.नगर स्थित डिडवानिया रिजेंसी के पास हाईवे रोड में पहुंचा था कि इसी दौरान दोपहिया वाहन सवार 2 अज्ञात व्यक्ति प्रार्थी चलती दोपहिया वाहन से प्रार्थी के पत्नी के हाथ में रखे हैण्ड बैग को छीन कर लूट कर फरार हो गये। जिस पर अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध थाना डी.डी.नगर में अपराध पंजीबद्ध किया गया है।
पुलिस ने जांच के दौरान कैमरों के फुटेजों एवं तकनीकी साक्ष्य के आधार पर प्रकरण में अज्ञात आरोपियों को चिन्हांकित करने में सफलता मिली तथा आरोपियों की पहचान न्यू राजेन्द्र नगर निवासी मनीष रोचलानी एवं उत्तम रोचलानी के रूप में की गई। जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा आरोपियों की पतासाजी करते हुए आरोपी मनीष रोचलानी को पकड़कर कड़ाई से पूछताछ करने पर उसके द्वारा अपने सगे भाई उत्तम रोचलानी के साथ मिलकर लूट की उक्त घटना को कारित करना स्वीकार किया। आरोपी मनीष रोचलानी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से लूट के सोने के जेवरात एवं मोबाईल फोन तथा घटना में प्रयुक्त दोपहिया वाहन जुमला कीमती लगभग 5 लाख रूपये जप्त कर आरोपी के विरूद्ध कार्यवाही किया गया। प्रकरण में आरोपी उत्तम रोचलानी फरार है जिसकी पतासाजी कर गिरफ्तार करने के हर संभव प्रयास किये जा रहे है।