तमिलनाडु के पुदुक्कोट्टई में भीषण सड़क हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई है। यहां त्रिची-रामेश्वरम राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर एक चाय की दुकान में घुस गया और इस दौरान यहां सड़क किनारे खड़े तीर्थयात्री इसकी चपेट में आ गए। जिसमें पांच लोगों की मौत हो गई और 19 अन्य घायल हो गए। घायल लोगों को पुदुक्कोट्टई सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया है।
बताया जा रहा है कि सीमेंट से लदे ट्रक से यह हादसा हुआ। सबरीमाला मंदिर के कई तीर्थयात्री दुकान पर चाय पी रहे थे तभी यह हादसा हुआ। चाय की दुकान के पास खड़ी एक कार और एक अन्य दोपहिया वाहन भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे में मारे गए लोगों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए सरकारी पुदुक्कोट्टई मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में रखा गया गया है। घायल हुए 19 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामले में आगे की जांच जारी है।