देश-विदेश
सुदर्शन पटनायक ने प्याज और रेत से बनाया दुनिया का सबसे बड़ा ‘सांता क्लॉज़’, अलग अंदाज में दिया ये संदेश
रेत कलाकार सुदर्शन पटनायक ने ‘एक पौधा उपहार में दें, पृथ्वी को हरा भरा रखे, इस संदेश के साथ पुरी के ब्लू फ्लैग समुद्र तट पर प्याज से सांता क्लॉज़ की रेत की आर्ट बनाई। इस विशाल आर्ट को बनाने में दो टन प्याज का इस्तेमाल किया गया है।
सुदर्शन पटनायक ने कहा, “हर साल, क्रिसमस के दौरान, हम पुरी के ब्लू फ्लैग समुद्र तट पर कुछ अलग मूर्तियां बनाने की कोशिश करते हैं। इस बार हमने सांता क्लॉज़ की जिस आर्ट को बनाया है, वो 100 फीट लंबी, 20 फीट ऊंची और 40 फीट चौड़ी है। हमने एक संदेश देने की कोशिश की ‘एक पौधा उपहार में दें, पृथ्वी को हरा-भरा रखे’