छत्तीसगढ़
‘फिर से वही दौर लौट आया है…’, किसान की आत्महत्या पर पूर्व सीएम ने बीजेपी पर साधा निशाना
रायपुर। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने नारायणपुर में किसान की आत्महत्या के मामले में बीजेपी पर निशाना साधा है। उन्होंने सोशल मीडिया पर प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा है कि ‘फिर वही दौर लौट आया है, किसानों की चीख का शोर लौट आया है।’
जानकारी के मुताबिक नारायणपुर के कुकड़ाझोर गांव में कर्ज से परेशान एक किसान ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। घटना 13 दिसंबर की है।
फिर वही दौर लौट आया है
किसानों की चीख़ का शोर लौट आया है pic.twitter.com/teox1htDpf— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) December 16, 2023