रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आज मंत्रालय में स्वास्थ्य विभाग की बैठक में संवेदनशील पहल करते हुए सड़कों पर विचरण करते मानसिक रोगियों के कल्याण के लिए तत्काल कदम उठाने के दिए निर्देश हैं। उन्होंने कहा कि युद्धस्तर पर अभियान चलाकर मानसिक रोगियों को तत्काल चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराएं।
प्रदेश को कुष्ठ रोग से मुक्त करने पर तत्काल कार्य प्रारंभ करने के निर्देश देते हुए मुख्यमंत्री ने ‘कुष्ठ के विरुद्ध युद्ध’ अभियान चलाने के निर्देश दिए। इसके साथ प्रदेश में सड़कों पर विचरण करते मानसिक रोगियों के कल्याण हेतु तत्काल कदम उठाने के निर्देश दिए। इस दिशा में स्वास्थ्य अमले की ओर से मानसिक रोगियों को तत्काल चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने को कहा गया।