उत्तरप्रदेशबड़ी खबर
मथुरा ईदगाह मस्जिद में सर्वे पर रोक लगाने से सुप्रीम कोर्ट ने किया इंकार, हाई कोर्ट के फैसले को रखा बरकार
नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने मथुरा ईदगाह मस्जिद में सर्वे पर रोक लगाने से इनकार कर दिया है। इलाहाबाद हाई कोर्ट ने गुरुवार को कृष्ण जन्मभूमि और शाही ईदगाह परिसर के सर्वे को अनुमति दी थी। इस फैसले के खिलाफ ईदगाह कमिटी ने सुप्रीम कोर्ट ने अपील की थी। अब मामले में 9 जनवरी को सुनवाई होनी है। आज हुई सुनवाई के दौरान कोर्ट ने कहा है कि याचिकाकर्ता छुट्टियों के दौरान भी सुप्रीम कोर्ट में अर्जी दे सकते हैं।
इलाहाबाद हाई कोर्ट ने श्रीकृष्ण जन्मस्थान मामले में गुरुवार को फैसला सुनाते हुए मंदिर से सटे शाही ईदगाह परिसर का अदालत की निगरानी में एडवोकेट कमिश्नर की टीम के जरिए सर्वे की अनुमति दी। यह टीम तीन सदस्यीय होगी। सर्वे के तौर-तरीके 18 दिसंबर को तय किए जाएंगे।