रायपुर। सीएम विष्णुदेव साय ने कल कैबिनेट बैठक में मुद्दा रखा है कि 19,20 और 21 दिसंबर को विधानसभा का सत्र रखा जाए। जिसमें प्रोटेम स्पीकर और उसके बाद शपथ होगी। यह जानकारी डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने दी।
साय मंत्रिमंडल का विस्तार 17 दिसंबर को – साय कैबिनेट का विस्तार 17 दिसंबर को होगा। एक नई सूची तैयार की गई है। इस सूची के नामों को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की भी सहमति है। फिलहाल ये नाम लिफाफे में बंद हो चुके हैं। बताया जा रहा है 17 दिसंबर को साय कैबिनेट के मंत्रियों की शपथ दिलाई जा सकती है। राज्यपाल के दिल्ली से लौटते ही शपथ ग्रहण समारोह हो सकता है।
नए मंत्रिमंडल में बृजमोहन अग्रवाल, धरमलाल कौशिक, ओपी चौधरी, राजेश मूणत, डोमन लाल कोर्सेवाडा, अजय चंद्राकर, रेणुका सिंह, विक्रम उसेंडी, केदार कश्यप, रामविचार नेताम और अमर अग्रवाल को जिम्मेंदारी मिल सकती है। बता दें कि सीएम साय आज जयपुर दौरे पर जा रहे है। जहां वे सीएम भजनलाल के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे।
कांग्रेस से इस्तीफ़ा देने के बाद महंत रामसुंदर दास से बातचीत, ढेबर है असली वजह! Exclusive Interview