बड़ी खबर
खिलौने के गोदाम में लगी भीषण आग, लाखों का माल जलकर खाक
उत्तर प्रदेश। लखनऊ के अमीनाबाद में खिलौना मार्केट के एक स्टोर में भीषण आग लग गई। फायर ब्रिगेड को सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची। फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। गनीमत रही कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है।
जानकारी के मुताबिक अमीनाबाद के गड़बड़झाला में शनिवार को लाला गुड़िया स्टोर्स के गोदाम में भीषण आग लग गई। चौथी मंजिल पर स्थित गोदाम में आग तेजी से फैल गई और अंदर रखे सभी खिलौने जलकर खाक हो गए। दमकल विभाग ने आग पर काबू पा लिया है। फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं लग सका।