TV एक्टर ने गोली मारकर पड़ोसी की ली जान, दो लोग घायल, आरोपी गिरफ्तार
उत्तरप्रदेश। अभिनेता भूपेंद्र सिंह को यूपी पुलिस ने हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया है। भूपेंद्र ने अपने एक पड़ोसी को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया। मामले में तीन पुलिसकर्मियों को सस्पेंड किया गया है। मामला यूपी के बिजनौर का है।
ये मामला बिजनौर के बढ़ापुर कुआं खेड़ा गांव का बताया जा रहा है। टीवी एक्टर भूपेंद्र सिंह का खेत की मेड़ पर खड़े पेड़ को काटने को लेकर गोविंद सिंह नाम के शख्स से विवाद हो गया है। जिसके बाद भूपेंद्र ने गोविंद पर गोलियां बरसानी शुरू कर दीं। भूपेंद्र सिंह ने गोविंद को बचाने आए उसके परिजनों पर भी गोलियां बरसाईं। घटना में गोविंद की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि परिवार के तीन सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कर दिया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। पुलिस ने इस मामले में आरोपी भूपेंद्र सहित तीन अन्य को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है। आगे की जांच की जा रही है।
इन सीरियलों में किया काम
बता दें कि, भूपेंद्र सिंह टीवी सीरियल मधुबाला एक इश्क एक जुनून, काला टीका, कार्तिक पूर्णिमा और एक हसीना में अभियन कर चुके हैं। उनकी पत्नी जयपुर में रहती हैं।