छत्तीसगढ़
CG NEWS : जंगल में पशु चराने गई दो महिलाओं पर हिरण ने किया हमला, एक की मौत
बीजापुर। जिले के उसूर ब्लाक के वनांचल गांव सेमलडोडी में गाय-बकरी चराने जंगल गई दो महिलाओं पर हिरण ने हमला कर दिया। हमले से एक महिला की मौके पर मौत हो गई। वहीं दूसरी महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के अनुसार सेमलडोडी गांव की रहने वाली अनिता ताती (62 वर्ष) व सोढ़ी पोज्जे (60वर्ष) रविवार को गाय-बकरी चराने जंगल गई थी। इसी दौरान दोपहर को अचानक एक सींगधारी हिरण ने दोनों पर हमला कर दिया। हमले में अनिता की मौके पर ही मौत हो गई। दूसरी महिला सोढ़ी पोज्जे गंभीर रूप घायल हो गई।
सोढ़ी पोज्जे पेट को इलमिडी में प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया है। परिजनों के द्वारा थाना इलमिडी में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।