
गुजरात के मोरबी शहर में दलित युवक से मारपीट का मामला सामने आया है । मामले में एक व्यवसायी महिला समेत छह अन्य लोगों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज हुई है। पीड़ित 21 साल का दलित व्यक्ति आरोपी महिला की ही कंपनी में काम करता था। बुधवार को वेतन मांगने पर महिला ने उसे मूंह में जूते पकड़कर माफी मांगने के लिए मजबूर किया था।
पीड़ित नीलेश डलसानिया ने मोरबी शहर के पुलिस स्टेशन में महिला विभूति पटेल उर्फ रानीबा के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई। अन्य आरोपियों में महिला का भाई ओम प्रकाश और कंपनी का मैनेजर परीक्षित भी शामिल है। विभूति पटेल रानीबा इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड की मालिक है। अक्तूबर के शुरुआत में उसने दलित व्यक्ति को 12,000 रुपये वेतन के साथ कंपनी में नौकरी दी थी।
महिला ने 18 अक्तूबर को व्यक्ति को कंपनी से निकाल दिया। इसके बाद जब पीड़ित ने 16 दिन काम करने के पैसे मांगे तो महिला ने उसका कॉल उठाना बंद कर दिया। पैसे लेने के लिए जब पीड़ित अपने भाई और पड़ोस के एक व्यक्ति के साथ कंपनी में गया। जहां आरोपियों ने उसके साथ मारपीट की।
पीड़ित ने अपनी शिकायत में कहा कि विभूति पटेल ने उसे जबरदस्ती जूते मूंह में रखकर माफी मांगने को कहा। साथ ही पीड़ित को जान से मारने की धमकी भी दी थी। उन लोगों ने एक छोटा सा वीडियो भी बनाया, जिसमें पीड़ित से जबरदस्ती बुलवाया गया कि वह पैसे की वसूली के लिए विभूति पटेल के दफ्तर में आया था। वहीं एक वीडियो में महिला से सैलरी की मांग करने पर पीड़ित को माफी मांफी मांगने के लिए मजबूर किया जा रहा है।
घर वापस लौटने के बाद पीड़ित को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। जहां उसका इलाज चल रहा है। सभी आरोपियों के खिलाफ एससी/एसटी (अत्याचार निवारण) अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। फिलहाल इस मामले की जांच जारी है और अबतक किसी की गिरफ्तारी नहीं की गई है।