बलौदाबाजार। जिले में तेज रफ्तार पिकअप ने बाइक सवार ससुर और दामाद को रौंद दिया। हादसे में दोनों की मौत हो गई। मामला खरोरा थाना क्षेत्र का है।
दरअसल, गुरुवार सुबह 11 बजे बाइक में सवार होकर रामसिंग उर्फ मन्नू साहू (52 वर्ष) अपने दामाद गौकरण साहू (27 वर्ष) के साथ आरंग से मुड़पार संडी आ रहे थे। तभी रायपुर की ओर जा रही पिकअप ने खोरसी गांव के पास इनकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में रामसिंग की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। जबकि गौकरण साहू का पैर टूट गया और बुरी तरह घायल हो गया। जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। जहां इलाज के दौरान मौत हो गई।
वही घटना के बाद से पिकअप गाड़ी का चालक भाग गया। खरोरा पुलिस ने गाड़ी को जब्त कर लिया है। दोनों मृतकों के शव को पोस्टमॉर्टम करवाया और परिजनों को सौंप दिया। वहीं आरोपी ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर पुलिस आगे की जांच में जुट गई है।