रायपुर। कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी का मंगलवार शाम रायपुर दक्षिण, पश्चिम और उत्तर विधानसभा में रोड शो करेंगी। रोड शो सुभाष स्टेडियम से शुरू होगा। वहां से निलकर बैजनाथपारा, कोतवाली, सदरबाजार, सत्तीबाजार, तात्यापारा, आजाद चौक, आमापारा, अग्रसेन चौक, भैंसथान होकर तेलघानी नाका पहुंचेगा। वहां रोड शो का समापन किया जाएगा। इसमें एक रथ के साथ 22 से ज्यादा गाड़ियां रहेंगी। रोड शो की वजह से सुभाष स्टेडियम के आस-पास की आधा दर्जन सड़कों को शाम 4 बजे से बेरीकेड लगाकर बंद किया जाएगा। इन सड़कों का ट्रैफिक डायवर्ट किया जाएगा। पुलिस ने अपील की है कि शाम को इन सड़कों पर आने वाले आवागमन के लिए वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करें।
पुलिस अफसरों ने बताया कि रोड शो सुभाष स्टेडियम से शाम 6 बजे शुरू होगा। स्टेडियम के सामने स्थित पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की प्रतिमा के पास 10 मिनट का कार्यक्रम है। इसलिए शाम 4 बजे से बंजारी वाले बाबा(औलिया)चौक, महिला थाना चौक, ओसीएम चौक और कोतवाली चौक से स्टेडियम की ओर आने वाले रास्ते को पूरी तरह बंद कर दिया जाएगा। गाड़ियों को स्टेडियम की ओर आने नहीं दिया जाएगा। जैसे-जैसे रोड शो आगे बढ़ेगा, रास्ता बंद किया जाएगा, जिन सड़कों से रोड शो आगे बढ़ेगा वहां के रास्ते तुरंत खोल दिए जाएंगे, ताकि लोगों को ज्यादा तकलीफ न हो।
डेढ़ घंटे बंद रहेंगे रास्ते
सदरबाजार से लेकर आमापारा, अग्रसेन चौक, तेलघानी नाका तक की सड़क शाम 6 से 7.30 बजे तक ही बंद रहेगी। डेढ़ घंटे बाद रास्ता खोला जाएगा। जबकि सुभाष स्टेडियम और राजीव गांधी चौक की सड़क शाम 4 से 6.15 बजे तक बंद रखी जाएगी। शाम 6.15 बजे इन रास्तों को खोल दिया जाएगा।
5 किमी ट्रैफिक संभालने 100 जवान रहेंगे तैनात
रोड शो की सुरक्षा में पुलिस के 200 से ज्यादा अधिकारी और जवान तैनात रहेंगे। इसके अतिरिक्त ट्रैफिक व्यवस्था संभालने के लिए 100 जवानों की टीम अलग से रहेगी, जो तकरीबन 5 किलोमीटर तक हर थोड़ी दूर पर तैनात रहेंगे। इनकी जिम्मेदारी होगी कि लोग जाम में न फंसे और दूसरी सड़कों का उपयोग करें। जैसे ही रोड शो गुजरेगा। उसके बाद तुरंत रास्ता खोलेेंगे। इसके लिए बाजार से भी अधिकारी और फोर्स बुलाया गया है।
इन सड़कों पर रहेगा ट्रैफिक डायवर्ट
शास्त्री चौक से कालीबाड़ी की ओर आने वाले राजभवन रोड से महिला थाना होकर जाएंगे।
सिविल लाइन, ओसीएम चौक से बैजनाथपारा आने वाले राजभवन रोड, कलेक्टोरेट चौक से शास्त्री चौक होकर आएंगे।
कालीबाड़ी से शास्त्री चौक आने वाले महिला थाना चौक से आकाशवाणी, राजभवन, कलेक्टोरेट चौक होकर आएंगे।
कोतवाली से सिविल लाइन आने वाले मालवीय रोड या बूढ़ापारा चौक से निगम मुख्यालय होकर आएंगे।
सदरबाजार से आजाद चौक तक ट्रैफिक को बूढ़ापारा सप्रे शाला रोड, मालवीय रोड और जीई रोड पर डायवर्ट किया जाएगा।
आमापारा से अग्रसेन चौक की ट्रैफिक को समता कॉलोनी और बढ़ईपारा, रामसागरपारा की सड़क पर डायवर्ट किया जाएगा।
भैंसथान से तेलघानी नाका की ट्रैफिक को राठौर चौक, रामसागरपारा और गुढियारी रामनगर की ओर डायवर्ट किया जाएगा।