‘शर्म नहीं आती, दुनिया में बेइज्जती करवा रहे, कितना नीचे गिरोगे…,’ नीतीश के बयान पर पीएम मोदी का निशाना
मध्यप्रदेश। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दमोह और गुना में जनसभा को संबोधित करते हुए बिहार विधानसभा में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बयान पर हमला बोलते हुए कहा, INDI अलायंस के नेता ने विधानसभा के अंदर.. वहां माताएं बहनें भी मौजूद थीं, कोई कल्पना नहीं कर सकता है, ऐसी भाषा में भद्दी बातें कीं। कोई शर्म नहीं है उनको। इतना ही नहीं INDI अलायंस का एक भी नेता ने माताओं-बहनों के इस अपमान के खिलाफ एक शब्द नहीं बोला। जो लोग महिलाओं के बारे में ऐसा सोचते हैं, क्या वे आपके लिए कुछ अच्छा कर सकते हैं?
मोदी ने कहा, एक बड़े नेता जो INDI अलायंस का झंडा लेकर देश में घूम रहे हैं। जो देश की वर्तमान सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए भांति-भांति के खेल कर रहे हैं। वो INDI अलांयस के नेता ने विधानसभा के अंदर जिस सभा में माताएं-बहनें भी मौजूद थीं। कोई कल्पना नहीं कर सकता है। ऐसी भाषा में भद्दी बातें कीं। कोई शर्म नहीं है उनको। इतना ही नहीं INDI अलायंस का एक भी नेता माता-बहनों के इतने भयंकर अपमान पर एक शब्द बोलने को तैयार नहीं है। जो माताओं-बहनों के प्रति ये दृष्टिकोण रखते हैं, वे कभी आपका भला कर सकते हैं? मोदी ने महिलाओं से पूछा- वो आपकी इज्जत बचा सकते हैं? आपका सम्मान या गौरव कर सकते हैं। कैसा दुर्भाग्य आया है देश का। कितने नीचे गिरोगे। दुनिया में देश की बेइज्जती करा रहे हो। मेरी माताएं-बहनें… मैं आपके सम्मान के लिए जो बन पड़ेगा, उसमें कभी पीछे नहीं हटूंगा।