साबुन बनाने की फैक्ट्री में धमाका, मलबे में दबकर 4 लोगों की मौत

उत्तरप्रदेश। मेरठ में साबुन बनाने की फैक्ट्री में धमाके का बाद पूरी बिल्डिंग जमींदोज हो गई। इस दौरान फैक्ट्री में काम कर रहे मजदूर मलबे में दब गए। हादसे में चार लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि कई लोग घायलों का इलाज अस्पताल में जारी है।
पूरा मामला मेरठ के लोहियानगर क्षेत्र का है। जहां रिहायशी इलाके में साबुन फैक्ट्री संचालित हो रही थी। आज तड़के जिस बिल्डिंग में फैक्ट्री संचालित हो रही थी उसमें विस्फोट हो गया। जिसके चलते पूरी बिल्डिंग जमींदोज हो गई। हादसे के बाद इलाक़े में हड़कंप मच गया। धमाके के जद में आकर आस-पास के कुछ मकान भी क्षतिग्रस्त हुए हैं। सूचना पाकर पुलिस टीम मौके पर पहुंची। मलबे से करीब दर्जन भर लोगों को निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया। जहां चार लोगों को मृत घोषित कर दिया गया। जबकि कई लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। फिलहाल, घायलों का इलाज चल रहा है।