कोरबा। आपसी विवाद में दो युवकों ने मिलकर अपने ही दोस्त की चाकू मारकर हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। घटना सीएसईबी चौकी क्षेत्र की है।
जानकारी के अनुसार रविवार की रात भैंस खटाल निवासी शुभम साहू उर्फ सूरजभान साहू (25 वर्ष) दवाई लेने निकला था। उसकी मुलाकात ढोढ़ीपारा के रहने वाले रिक्की यादव और प्रभाकर से हुई। दोनों शुभम को अपने साथ बस्ती के नहर पुल की ओर ले गए, जहां किसी बात को लेकर विवाद हुआ। विवाद बढ़ने पर रिक्की और प्रभाकर ने शुभम पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से भाग निकले।
वहीं मामले की सूचना मिलने के बाद पुलिस घटना स्थल पहुंची और घायल युवक को मेडिकल कॉलेज अस्पताल भिजवाया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना के बाद पुलिस ने आरोपी प्रभाकर को पकड़ लिया। अन्य फरार आरोपी की तलाश जारी है।