
बिलासपुर। सरकंडा थाने के सामने एक कॉजेल छात्र की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। उधार की सिगरेट को लेकर हुए विवाद में पान दुकानदार ने छात्र पर चाकू से हमला कर उसकी जान ले ली।
जानकारी के अनुसार जशपुर जिले के लैलूंगा का रहने वाला देवव्रत अपने दोस्त का बर्थडे मनाने निकला था। रात में 4 से 5 दोस्त पार्टी करने मोपका गए थे। सभी ने वहां शराब पी, फिर सभी तीन बाइक पर सवार होकर खेल परिसर पहुंचे थे। इस दौरान रात करीब 9 बजे पान दुकानदार अमित से उधार की सिगरेट को लेकर उनका विवाद हो गया। जिसके बाद अमित ने चाकू मारकर देवव्रत की हत्या कर दी। देवव्रत के दोस्त उसे छोड़कर भाग गए।
घटना की जानकारी मिलते ही सरकंडा पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने छात्र की लाश को अस्पताल भेज दिया, जिसके बाद गार्ड से पूछताछ कर दोस्तों को हिरासत में लिया गया। पूछताछ में आरोपी अमित के बारे में जानकारी मिली जिसके बाद पुलिस ने अमित यादव को दबोच लिया गया, जिसके बाद उसने अकेले घटना को अंजाम देना बताया। पुलिस उसे हिरासत में लेकर आगे की जांच कर रही है।