अतीक अहमद के दोनों छोटे बेटे हुए रिहा, बुआ परवीन को सौंपी गई कस्टडी
नई दिल्ली। अतीक अहमद के दोनों छोटे बेटों अहजम और आबान को बाल संरक्षण गृह से रिहा कर दिया गया है। अतीक के चौथे नंबर के बेटे अहजम और पांचवें व सबसे छोटे बेटे आबान को बल संरक्षण गृह से रिहा कर उनकी कस्टडी बुआ परवीन को सौंपी गई है। परवीन अतीक अहमद की बहन हैं।
चाइल्ड वेलफेयर कमेटी यानी CWC ने दोनों बेटों की रिहाई का आदेश जारी कर उन्हें बुआ परवीन को सौंपा है। 5 अक्टूबर को ही अहजम ने 18 साल की उम्र पूरी की है और वह बालिग हुआ है। रिहाई के वक्त बाल संरक्षण गृह में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। इस दौरान असिस्टेंट पुलिस कमिश्नर वरुण कुमार भी मौजूद थे। अतीक अहमद की बहन परवीन ने दोनों बच्चों को अपनी कस्टडी में दिए जाने की मांग को लेकर सुप्रीम कोर्ट में अर्जी दाखिल की थी।
इसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने कमेटी गठित कर बच्चों का बयान दर्ज कराया था। कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर सुप्रीम कोर्ट ने पिछली सुनवाई में चाइल्ड वेलफेयर कमेटी को उचित फैसला लेकर 10 अक्टूबर को रिपोर्ट सपने को कहा था। सुप्रीम कोर्ट में इस मामले की सुनवाई कल 10 अक्टूबर (मंगलवार) को होनी है, सुनवाई से पहले ही बाल संरक्षण गृह से रिहा किए गए अतीक अहमद के बेटे अहजम और आबान को रिहा कर दिया है।
इससे पहले प्रयागराज पुलिस ने जिले की सीजेएम कोर्ट में अपनी रिपोर्ट में कहा था कि बच्चों के पिता की हत्या हो चुकी है, दोनों बड़े भाई जेल में हैं और मां शाइस्ता परवीन लगातार फरार चल रही हैं। इसके बाद अतीक अहमद की बहन परवीन ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की थी। प्रयागराज पुलिस ने 4 मार्च को दोनों बेटों को उनके घर के पास से लावारिस हालत में बरामद किया था। घर में कोई जिम्मेदार सदस्य ना होने और बच्चों के नाबालिग होने की वजह से उन्हें बाल संरक्षण गृह में दाखिल कर दिया गया था। तकरीबन 7 महीने बाद बाल संरक्षण गृह से अहजम और आबान रिहा हुए हैं।